साहिबगंज के ग्रामीण उपभोक्ता चार किस्तों में जमा कर सकतें हैं बकाया बिजली बिल
शेष राशि को आज से 15 सितंबर 2021 के बीच 4 आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं
Sahibganj News : झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की पहल की गई है। अब झारखंड में ग्रामीण बिजली उपभोक्ता चार किस्तों में बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं।झारखंड सरकार के उर्जा विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट योजना का ऐलान किया है। कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने ग्रामीण उपभोक्ताओं के डीपीएस चार्ज माफ करने का फैसला किया है।
इस संबंध में विधुत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि साहिबगंज जिले के ग्रामीण इलाकों में भी इस योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं और आप का बिजली बिल बकाया है तो आप को झारखंड सरकार की ओर से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ मिल सकता है।
विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर यथाशीघ्र विद्युत अवर प्रमंडल या विद्युत प्रमंडल कार्यालय में जमा करें।
उन्होंने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत आपके बिजली बिल में जो भी ब्याज की राशि होगी उसे माफ किया जाएगा और ब्याज के लावा शेष राशि को आप दिनांक 16 जून 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच 4 आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।
याद रहे कि यह योजना सीमित समय के लिए लागू की गई है, इसलिए अंतिम समय का इंतजार ना करें यथाशीघ्र विद्युत विभाग कार्यालय आकर आवेदन पत्र जमा करें और योजना का लाभ उठाएं।
साथ ही उन्होंने आम लोगों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत सारे लोग उपभोक्ताओं को इस संबंध में जानकारी नहीं है। अतः अपने सगे - संबंधी और पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को इस योजना जानकारी अवश्य दें ताकि वह इस योजना का लाभ ले सकें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज के ग्रामीण उपभोक्ता चार किस्तों में जमा कर सकतें हैं बकाया बिजली बिल"
Post a Comment