पहले मंदिर आंदोलन में गए थे जेल, आज कर रहे मंदिर निर्माण में
साहिबगंज जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आज अयोध्या में बनने वाले भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर के निमित्त संग्रह का कार्य किया गया। साहेबगंज नगर क्षेत्र के माधव बस्ती में रामदूतों ने आज भी निधि समर्पण संग्रह अभियान को जारी रखा।
नगर संयोजक अंकित शर्राफ ने बताया कि दर्जनों कार्यकर्ता इस संग्रह कार्य मे प्रतिदिन अपने दैनिक दिनचर्या से समय निकालकर घर -घर जाकर संग्रह का काम पूरे निष्ठा के साथ कर रहे है। बस्ती के अभियान प्रमुख धर्मेंद्र ने बताया कि ऐसे भी परिवार का समर्पण मिल रहा है जो नित्य दिन अपना जीवन यापन भी मुश्किल से कर पाते है।
परन्तु श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर हेतु उनका भी समर्पण श्रध्दाभाव के साथ मिल रहा है। सभी का यह मानना है कि हम सभी का यह सौभाग्य है कि भगवान राम के इस मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने का अवसर मिला है। इसमें हर व्यक्ति को बढ़ - चढ़ कर सहयोग करना चाहिये।
इस संग्रह में कई माताएं, बहन- भगिनियाँ भी आत्मीय भाव से अपना समय दे रही हैं। हमारे साहिबगंज में गणेश प्रसाद तिवारी, केशव प्रसाद तमाखुवाला, रामानंद साह, रामदेव घायल,
सुबोध दास, ओम भरतिया, गोपाल साह, विपिन वर्णवाल, मनिंदर जैसवाल जैसे कई राम भक्त भी हैं, जो पूर्व में इस मंदिर के लिए हुए आंदोलन में जेल जा चुके है। माधव बस्ती में अभियान प्रमुख धर्मेंद्र ठाकुर, शिवम शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा के नेतृत्व में यह संग्रह किया जा रहा है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पहले मंदिर आंदोलन में गए थे जेल, आज कर रहे मंदिर निर्माण में"
Post a Comment