नोटबंदी के बाद सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, अब ये नोट होंगे


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी. महेश ने कुछ पुराने नोटों के चलन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रेस से साझा की है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बाजार से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस ले सकती है। RBI के एजीएम बी. महेश ने कहा कि RBI 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर विचार कर रही है।

नोटबंदी के बाद सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, अब ये नोट होंगे

RBI के एजीएम बी. महेश के अनुसार 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने की घोषणा के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इन पुराने नोटों का क्या होगा। इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि RBI पुराने नोटों को चलन से बाहर करने से पहले उसी कीमत के नए नोट बाजार में जारी करती है।

जब बाजार में नए नोट पूरी तरह से प्रचलन में आ जाते हैं, तब पुराने नोटों को वापस लिया जाता है। दो साल पहले देश में फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिहाज से कई कीमतों के नए नोट जारी किए गए थे। अब नए नोट बाजार में चलन में आ चुके हैं,

इसलिए फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए RBI पुरानी सीरीज के कई नोट वापस ले सकती है। जब भी इन पुराने नोटों के चलन पर रोक लगेगी, तब लोगों को ये पुराने नोट बैंक में जमा करने का समय दिया जाएगा। इन पुराने नोटों की कुल कीमत व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी या उसे उसी कीमत के नए नोट दे दिए जाएंगे।

इससे पहले नोटबंदी के समय 1,000 और 500 रुपये के नोट बाजार से एकदम से चलन से बाहर किए गए थे। इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस तरह की समस्या से बचने के लिए इस बार RBI एकदम से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर नहीं कर रहा है।

पहले इस कीमत के नए नोट बाजार में जारी कर दिए गए हैं। अब इन नोटों के वितरण हो जाने के बाद बाजार से पुरानी सीरीज के नोटों को वापस लिया जा सकता है। आशा है कि 5, 10, और 100 रुपए के नोट आगामी अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से वापस लेने शुरू हो जाएंगे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "नोटबंदी के बाद सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, अब ये नोट होंगे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel