जिला के विभिन्न स्थानों में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि संग्रह अभियान जारी
साहिबगंज : बुधवार को भी साहिबगंज जिला के विभिन्न स्थानों पर संग्रह कर्ताओं ने टोली बनाकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हेतु निजी संग्रह का कार्य किया। नगर क्षेत्र में जयप्रकाश नगर बस्ती में भी आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए धन संग्रह किया गया।
इस शुभ कार्य के लिए जयप्रकाश चौक मां काली के मंदिर में पहले पूजन कर मिठाई बांटी गई। उसके बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई । रामदूतों की टोली ने घर- घर संपर्क किया। मोहल्ला वासियों ने भी आगे बढ़ कर निधि समर्पित किया।
इस शुभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रचार प्रमुख अंकित शराफ, रणविजय यादव, राजीव रंजन, शेखर लहेरी, सिकंदर लाल, पोद्दार मंदिर के पुजारी निरंजन पांडे, वीरू तांती, विकास तांती, कमलेश सिंह, राजन जयसवाल, अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह, चंदन सिंह सहित दर्जन भर रामदूतों ने सहयोग दिया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जिला के विभिन्न स्थानों में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि संग्रह अभियान जारी"
Post a Comment