वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं आई कोई गंभीर समस्या : डॉ. अरविंद कुमार
Sahibganj News : कोरोना वैक्सीन पुरे देश मे सभी कोरोना योध्दाओ को सबसे पहले लगाया जा रहा है। इसी क्रम में बरहेट मे भी सभी कोरोना योध्दाओं को टीका लगाया गया। जिसमें सोमवार को बरहेट समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्स पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने भी कोरोना का वैक्सीन लिया।
वहीं उन्होने बताया की किसी तरह की कोई गंभीर समस्या की बातें अब तक सामने नहीं आई है। वैक्सीन लगवाने वाले कर्मी रोज की तरह अपने-अपने कार्य पर डटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रखंड में पहले दिन शानिवर को 100 कोरोना योद्धाओं को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाना था,
लेकीन शनिवार को मात्र 60 कर्मियों का ही टिका लग पाया था। जिसमें 05 सहिया और 55 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। इनमें 60 वर्षीय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य भी शामिल रहे। इसके अलावा युवा वर्ग भी इस टीकाकरण में शामिल रहे। इन लोगों को टीका लगवाने के पूरे 48 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई।
इस बारे में प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मैंने खुद सोमवार को तकरीबन एक बजे कोरोना का टीका लगवाया था। बुधवार तक़ पुरे 48 घंटे बित जाने के बाद भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है, और जिन स्वस्थकर्मी को शनिवार को टीका लगा था, वे सभी स्वास्थ्य हैं और रोज की तरह अपने काम में लगे हुए हैं।
इसके अतिरिक्त पिछले दिन लक्ष्य 100 में 50 लाभान्वित हुए। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका 15 सहिया 03,स्वास्थ्य कर्मी 32 के अलावे पंजीकृत 11 लाभार्थी जो सत्र स्थल पर उपस्थित रहे। जिनमें गर्भवती तीन, धात्री चार और अन्य चार जो शारीरिक अस्वस्थता के कारण कोविड-19 वैक्सीन से वंचित रहें।
वही तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का टिका 100 लक्ष्य मे कुल 60 लाभान्वित हुए। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका 14, सहिया 37 और स्वस्थ कर्मचारियों में 09 के आलावे 05 पंजीकृत अनुपस्थित रहे। वहीं आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया में भ्रम फैलाया जा रहा था,
जिसमें कहा जा रहा था कि इसके साइड इफेक्ट से कई तरह की परेशानी होती है। अब इन तमाम दावे को झूठलाते हुए यह कहा जा सकता है कि कोरोना वैक्सीन का, ना तो कोई साइड इफेक्ट ही है और ना ही किसी तरह की कोई परेशानी ही।
0 Response to "वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं आई कोई गंभीर समस्या : डॉ. अरविंद कुमार"
Post a Comment