राम मंदिर निर्माण के लिए बोरियो में निधि समर्पण अभियान जारी
Sahibganj News : शनिवार को बोरियो खण्ड के विभिन्न स्थानों पर संग्रहकर्ताओं ने टोली बनाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह का कार्य किया। बोरियो संथाली के थाना रॊड,बरहेट रोड, ग्वाला मोड़ चासगामा में सोसोटोला, पथरा एवं तेलो में बड़ा बियासी,छोटा बियासी, तेलो में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए धन संग्रह किया गया।
इस शुभ कार्य का शुभारंभ बोरियो के गल्ला व्यवसायी अरविन्द गुप्ता द्वारा 800 एवं पोआल निवासी हरि पंडित द्वारा 1500 के समर्पण निधि से हुआ। रामदूतों की टोली ने घर- घर संपर्क कर निधि संग्रह किया। मोहल्ला वासियों ने बढ़चढ़ कर श्रद्धापुर्वक निधि समर्पित किया।
संग्रह के दौरान हिन्दू धर्मावलंबियों में काफी उत्साह देखा गया। निधि संग्रह टोली में मुख्य रूप से अभियान प्रमुख संतोष कुमार, हिसाब प्रमुख चंदन प्रभू, जमाकर्ता रंजन साह, शिक्षक नन्देश्वर प्रसाद, संजय दादा, बिक्रम सिंह, रंजीत यादव, सोनू सिंह, मनोज दास, विप्लव दास, चंदन शर्मा सहित दर्जनों रामदूत उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राम मंदिर निर्माण के लिए बोरियो में निधि समर्पण अभियान जारी"
Post a Comment