बेहतर कार्य के लिये पिरामल फाऊंडेशन ने किया सद्दाम हुसैन को सम्मानित
Sahibganj News : कोरोना काल के समय जहां पूरी दुनिया दहशत में थी, और लोग एक दूसरे से कटे - कटे नजर आ रहे थे। वहीं पूरे देश के कोरोना योद्धा, मसलन पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, डिलीवरी ब्वॉय, सरकारी एवं निजी संस्थाओं ने अपना अहम योगदान दिया है।
वहीं पिरामल फाऊंडेशन के द्वारा समाज सेवक मो. सद्दाम हुसैन ने भी अपना योगदान दिया था। उनके बेहतर कर्यों के लिये पिरामल फाऊंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, कार्यक्रम लीडर सुजीतो हाजरा, के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि कोरोना काल यानी लॉकडाउन के समय सद्दाम हुसैन ने अपनी टीम के साथ दादा- दादी ,नाना - नानी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, एवं पिरामल फाऊंडेशन के पदाधिकारियों के तालमेल के साथ - साथ अच्छा सहयोग प्रदान किया था।
जहां शुक्रवार को श्री सद्दाम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं मौके पर सद्दाम ने कहा की समाज सेवा मेरे रग - रग मे बसा है। इस कोरोना काल मे, मैं और मेरी टीम ब्लड डोनेशन सोसायटी की ओर से अब तक़ निस्वार्थ भाव से 70 से अधिक जरूरतमंद लोगो को रक्तदान कर जान बचाई गई है,
साथ ही कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिये सोसायटी के अध्यक्ष मो. शाहबाज आलम, निदेशक अमन कुमार होली, सादाब आलम का अहम योगदान रहा। इस सम्मान के लिए उन्होंने चंदन सिंह और सुदीप्तो हाजरा का आभार व्यक्त किया है।
0 Response to "बेहतर कार्य के लिये पिरामल फाऊंडेशन ने किया सद्दाम हुसैन को सम्मानित"
Post a Comment