मानवता हुई शर्मसार : भागना का गला दबाकर मामा- मामी ने ही कर दी हत्या
मेहरमा : मेहरमा प्रखण्ड के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के खट्टी सिमानपुर गांव में दो चचेरे मामा व मामी को गलत संबंध करते एक 10 वर्षीय नाबालिग भागना ने देख लिया।जिसके बाद मामा- मामी ने बच्चे को घर बुलाया। इसके बाद क्या था ? बेखोफ एवं काम वासना से लिप्त मामा- मामी ने अपनी मिलीभगत से बच्चे की गला दबाकर जान ले ली, और उसके शव को गांव के बाहर कुआं में फेंक दिया।
जब परिजनों ने काफी देर तक बच्चे की खोजबीन की तो बच्चा नही मिला। जिसके बाद परिजनों ने बेलबड्डा थाना को सूचित किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही बेलबड्डा थाने की पुलिस आनन-फानन में बच्चे के घर पहुँचे। जिसके बाद शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया।
जिसके बाद दोनों हत्यारा व हत्यारिन ने हत्या करने की बात स्वीकार किया। जिसके बाद थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कांड संख्या 07/21 दर्ज कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही महगामा डीएसपी कामेश्वर कुमार सिंह ने थाना पहुँचकर घटना का जायजा लिया। जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया है।
0 Response to " मानवता हुई शर्मसार : भागना का गला दबाकर मामा- मामी ने ही कर दी हत्या"
Post a Comment