बजने बाली है इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल, जानिए इन राज्यों में सीटों कि स्थिति
इस साल पांच राज्यों, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव आयोग जल्दी ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव की तारीखें और चरण करीब-करीब तय हो गए हैं।
अगले हफ्ते 16 से 18 फरवरी के बीच किसी भी दिन चुनाव आयोग इसका ऐलान कर सकता है। पांच राज्यों में से तीन में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में छह या सात चरणों में चुनाव होगा।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग तमिनलाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में ही चुनाव संपन्न कराएगा। असम में दो चरण में चुनाव कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल में मतदान कई चरणों में होगा। पश्चिम बंगाल में छह या सात फेज में चुनाव कराए जाएंगे।
हालांकि इस पर आखिरी घोषणा चुनाव आयोग की ओर से ही की जानी है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 294 विधानसभा सीटें हैं। तमिलनाडु में 234 सीटों पर चुनाव होना है। असम में 126 और केरल में 140 सीटों पर चुनाव होंगे। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 30 सीटों पर चुनाव होना है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बजने बाली है इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल, जानिए इन राज्यों में सीटों कि स्थिति"
Post a Comment