साहिबगंज महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान
Sahibganj News : सड़क दुर्घटना के कारण कई चिराग बुझ जाते हैं। कितनी ही मांओं - बहनों का सुहाग उजड़ जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना ने ठाना है, सड़क दुर्घटना को हर हाल में रोकना है। इसे जागरूकता अभियान कार्यक्रम ही नहीं जीवन का ध्येय भी बनाना है। सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करके अपने जीवन का हिस्सा बनाना है
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला प्रशासन व जिला परिवहन विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को साहिबगज महाविद्यालय साहेबगज में एनएसएस की ओर से जिला में सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट की आवश्यकता पर जोर देकर इसकी अनिवार्यता के प्रति जागरूक व सतर्क रहने को कहा गया।
डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने छात्रों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
प्रतियोगिता के माध्यम से मुख्य वक्ता के रूप में एनएसएस के डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चलाते समय बाइक चालक हेलमेट को बोझ नहीं, बल्कि अपना सुरक्षा कवच समझें।
इसको पहनने से सड़क दुर्घटना होने पर चालक के सर की सुरक्षा होती है। "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" केवल नारा नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं भारत में ही होती है।
देश में वर्तमान में सड़कों पर सर्वाधिक बाइक दौड़ती है। थोड़ी सी लापरवाही एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से बहते हुए खून से सड़कें लाल हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षा दान एवं छात्र / छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक करें।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे ओवरलोड वाहनों से कभी यात्रा न करें एवं वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का अक्षरशः पालन कर दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रेरित व जागरूक करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र को कभी भी बाइक नहीं चलाना चाहिए। सड़कों को यातायात के लिए मुक्त रखें , इसे भंडार स्थल या खेल का मैदान नहीं बनायें। डॉ. रणजीत ने कार्यक्रम संचालन करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद निडर होकर करें।
घायलों को मदद करने से आपको कोई परेशानी नहीं होगी, बल्कि आप को प्रोत्साहित किया जाएगा। थोड़ी सी लापरवाही से हम सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठते हैं। अपना कोई अंग गंवा कर जीवन भर दिव्यांग हो जाते हैं तथा परिवार पर एक बोझ बन जाते हैं।
इस अवसर पर प्रत्येक शिक्षक व छात्र को 10 लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. अनूप कुमार साह, अमितेश कुमार ने भी अपने - अपने विचार से छात्रों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रकाश रंजन तथा एन सी सी के सीनियर शंकर यादव, अमन कुमार होली, चंदन कुमार, देवजीत सिंह, दीपंजली, मनीष, आँचल, अनीसा, इंदु कुमारी, कनकलता, नीतू कर्मकार, विष्णु प्रिया, काजल कुमारी, कनकलता, दीपा कुमारी, निक्की कुमारी, मनु प्रिया, अलीशा नाज, प्रियंका कुमारी, कृतिका कुमारी, पिंकी कुमारी सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जहां 35 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें विजेता घोषित होने वाले प्रतिभागियों के नाम
1. रश्मि गुप्ता
2. काजल कुमारी
3. पायल कुमारी है।जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में
1. आँचल कुमारी
2. मनीष कुमार
3. तनु प्रिया रहीं।
क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिक्षक सैमी मरांडी, मरियम हेम्ब्रम, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, तथा पेंटिंग में श्याम विश्कर्मा, शशि कुमार सुमन, डॉ. राधा सिंह शामिल थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान"
Post a Comment