जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता शिविर


सरकार जब तक जानता को उनका हक नहीं देता तब तक वह शांत नहीं रहता है : मनोरंजन कुमार


Sahibganj News : बरहेट प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता शिविर

मौके पर जिला मुख्यालय से आये हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव मनोरंजन कुमार, स्थाई लोक अदालत के सदस्य शिव शंकर दुबे, पैरा लीगल वालंटियर मुकुंद पंडित, सुनील कुमार यादव, वंदना कुमारी, प्रकाश मरांडी
मौजुद थे।

इस दौरान सभी ने अपनी - अपनी बातों को रखा। नवीन कुमार ने क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों व मुखिया प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा की आज कानून की जानकारी से गांव - देहात के लोग कोसों दूर हैं।

कानून के आधार पर प्रत्येक घरों के बच्चों को 100% स्कूल में एडमिशन होना चाहिए।जिनका नहीं हो रहा हो वह पीएलबी को आवेदन के माध्यम से हमे अवगत कराएं। आगे उन्होंने बताया की यदि पुलिस आपके बच्चे को किसी कारण उठाकर ले जाते है तो वे उन्हें मारपीट नहीं कर सकते।


जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि कोई भी सरकार जब तक जनता को उनका हक नहीं देता, तब तक वह शांत नहीं रहता है। कानून के तहत यदि कोई भी समस्या हो तो, उस समस्या से अपने ग्राम स्तर के मुखिया, पंचायत, प्रधान से निपटारा कराएं।

इससे आपका खर्च भी नहीं होता और आपको अदालत का चक्कर भी नही लगाना होगा। आपस में भाईचारा बनाए रखें। झुक कर चले, लड़ाई -  झगड़ा ना करें। व्यवहारिक नागरिक बनें। बच्चों को उच्च शिक्षा दें। अगर बच्चों को शिक्षा देते हैं तभी वह कुछ बन पाएंगे।

कोई भी काम छोटा नहीं होता। यदि आपके बच्चे शिक्षा हासिल करेंगे तो वह कानून की जानकारी भी रखेंगे। साथ ही कहा कि कानून जानने से पहले व्यवहारिक ज्ञान जरूरी है। विधिक सेवा के तहत निशुल्क सेवा दिया जाता है। 


उन्होंने लोगों को जन औषधि केंद्र के तहत जानकारी दी और बताया कि इसके तहत दवाई बहुत सस्ते दामों में दिया जाता है। अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी ने कहा कि हर एक समस्या का निदान होता है। जो संविधान के आधार पर अधिकार व कर्तव्य का पालन करते हुए सभी को करना है।

एक अच्छे समाज अच्छे देश का निर्माण करते हैं। आप ही समस्याओं को पहले खुद खत्म करें। एक अच्छे समाज उत्पन्न करें। जिससे आपको अदालत तक ना जाना पड़े। हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है। आज देश के किसान हर कोई किसान बनकर कृषि ऋण तो ले लेते हैं लेकिन वह कृषि करते नहीं है।


अपने ऋण के पैसों को अन्य कार्यों में लगा देते हैं, जो सचमुच ईमानदार किसान हैं उनका फायदा हो रहा है। मौके पर प्रखंड से बीपीओ प्रियरंजन कुमार, रजनीश परशवार के साथ क्षेत्र से आये हुए दर्जनों ग्रामीणो के साथ मुखिया व प्रधान मौजुद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता शिविर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel