रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
Sahibganj News : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज - बरहरवा रेलखंड के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने दिया।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठे एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब है। जिसके बाद आरपीएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया।
मौके पर एक व्यक्ति के पास से 375 एमएल के 45 बोतल ,180 एमएल के 40 बोतल व 96 विदेशी शराब के पाउच जब्त किये गए। पकड़ा गया युवक बिहार के मुंगेर जिला का निवासी है। जिसका नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है।
अंदेशा है कि विदेशी शराब को लेकर राहुल कुमार मालदा-जमालपुर ट्रेन पकड़ने की फिराक में था, परन्तु आरपीएफ को इसकी भनक लग गई। उसी बीच उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए युवक को मध निषेध विभाग को सौंप दिया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त"
Post a Comment