सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, मौके से भागा ट्रक ड्राईवर
Jharkhand : गिरिडीह के एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सोनवर को गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार के पास जमुआ-देवघर मेन रोड पर सड़क हादसा हो गया.
हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई साथ ही बाइक चला रहा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. दोनों बाइक सवार अपने रिश्तेदार से मिलकर अपने घर वापस जा रहा था, इसी दौरान घर जाने के क्रम में हादसा हुआ है.
एक्सीडेंट की घटना ट्रक द्वारा बाइक को सामने से टक्कर मारने की वजह से हुई है. एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राईवर ट्रक समेत भागने में कामयाब रहे, पर रस्ते में पोलीस ने ट्रक पकड़ लिया है ट्रक ड्राईवर भागने में सफल रहे. पुलिस मामले की छान बिन कर रही है.
0 Response to "सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, मौके से भागा ट्रक ड्राईवर"
Post a Comment