भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस होगा बजट : जानिए क्यों ?
New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी। आज संसद में 11 बजे निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। कोरोना वायरस से मार झेलने के बाद इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। महामारी का असर इस बार बजट पेश करने के तौर - तरीकों पर भी पड़ा है।
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस बार आम बजट-2021 पूरी तरह कागज रहित यानी पेपरलेस होगा। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा कि केंद्रीय बजट के कागजात नहीं छपेंगे। कोरोना को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने बजट दस्तावेजों को न छापने का फैसला किया है।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार है कि बजट पत्रों को प्रिंट नहीं किया गया है। निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट टैबलेट के जरिए पढ़ेंगी। निर्मला सीतारमण जब आज वित्त मंत्रालय से निकल रही थीं तो उनके हाथ में बही खाता की जगह लाल बैग में टैबलेट था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगतार तीसरा बजट पेश करेंगी। असल में वित्त मंत्रालय ने फैसला कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर किया है।
बजट की प्रिंटिंग की प्रक्रिया में कई लोगों को एक साथ प्रेस में रहने की जरूरत पड़ती है। जिसमें कोरोना फैलने की आशंका है। इसी वजह से एक जगह पर लोगों की ज्यादा भीड़ ना हो, सरकार ने बजट पेपरलेस करने का फैसला किया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस होगा बजट : जानिए क्यों ?"
Post a Comment