पागलपंती की हद : प्रेमिका के साथ कुत्ते को भी दफनाया
Pagalpanti : buried the dog with his girlfriend
MP : मध्य प्रदेश के सतना से एक हैरान व चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एक सनकी डेंटिस्ट डॉक्टर ने अपना जुर्म छिपाने के चक्कर में गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी।
इसके बाद उसने क्लीनिक के पास गड्ढा खुदवाकर दफना दिया। इतना ही नहीं साथ में एक कुत्ते को भी दफन कर दिया। ताकि उसका गुनाह किसी को पता नहीं चल सके।
दरअसल, कुछ दिन पहले सतना में डेंटल सर्जन डॉ. आशुतोष त्रिपाठी की क्लीनिक में बतौर सर्जन काम करने वाली 23 वर्षीय भानू केवट लापता हो गई थी। एक फरवरी को युवती की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जब आरोपी डेंटिस्ट से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह नहीं कबूला। पुलिस ने जब बारीकी से मामले की जांच की तो पता चला कि डेंटिस्ट और युवती के बीच प्रेम संबंथ थे। शुरूआत में तो आरोपी कई दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा,
लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारा गुनाह कबूल कर लिया। जहां पता चला कि डेंटिस्ट ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के चलते अपनी ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी।
आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि भानू मुझसे शादी करना चाह रही थी। वह आए दिन मुझ पर दवाब बनाती रहती थी। बस इसी बात से परेशान होकर मैंने उसकी हत्या का प्लान बनाया।
मजदूरों से क्लीनिक के पास खाली पड़ी जमीन पर गड्ढा खुदवाया। फिर रात में भानू को उसमें दफन कर दिया। साथ में एक कुत्ते को भी गाड़ दिया ताकि लोगों को दुर्गंध महसूस हो तो वो शक न कर सकें। उन्हें लगे कि इसमें कुत्ता दफन है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पागलपंती की हद : प्रेमिका के साथ कुत्ते को भी दफनाया"
Post a Comment