फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन : विजेता टीम को दस हजार, उपविजेता को आठ हजा


Sahibganj News : बरहेट प्रखंड के सनमनी गाँव में मासूम युवा क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट (Two day football tournament) का आयोजन किया गया था। इस क्रम में रविवार को फाइनल मुकाबला तीनपहाड बरमसिया वर्सेस सनमनी लता टोला के बीच संपन्न हुआ।

फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन : विजेता टीम को दस हजार, उपविजेता को आठ हजा

कार्यक्रम के अतिथि बरहेट युवा नेता सह जयहिन्द क्लब के अध्यक्ष गामालियन हेम्ब्रम के द्वरा मैच का शुभारंभ, फुटबॉल को किक मार कर किया गया। इसके पहले उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही दोनों ही टीमों को जीत की शुभकामनाएं भी दी।

बता दें कि 25 मिनट तक लगातार दोनों टीमों द्वारा रोमंचक मैच के बाद फाइनल में  तीनपहाड बरमसिया के टीम ने 1 - 0 से अपनी जीत दर्ज की। जहां विजेता टीम को मुख्य अतिथि गमालियान हेम्ब्रम के द्वरा इनाम के रुप मे प्रथम पुरस्कार दस हजार रूपए का चेक दिया गया।


साथ ही द्वितीय पुरस्कार के रूप में सनमनी निचे टोला को 8000 रुपए  का चेक दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फुटबॉल झारखंड में खेली जाने वाली सबसे लोकप्रिय खेल के रूप में प्रचलित है। कई खिलाड़ियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है,

और झारखंड राज्य का मान बढ़ाने का काम करते आए हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसी प्रकार से यह खेल आगे बढ़ता रहे, और हमारे यहां के खिलाड़ी अपना ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन करने में अपनी अग्रिम भूमिका निभाते रहें।


गौरतलब हो कि टूर्नामेंट को आयोजित करने में अध्यक्ष जर्मन टूडू, सचिव बसिल मराण्डी झामुमो के पुर्व पंचायत सचिव शिबू मराण्डी सहित रामू यादव, सुनील बेसरा ने अपनी अहम भूमिका निभाई। मौके पर राजू हेम्ब्रम, बाईसिल मराण्डी, राजू बाबू, चरण टूडू सहित अन्य कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन : विजेता टीम को दस हजार, उपविजेता को आठ हजा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel