बोरियो प्रखंड में हुआ कम्युनिकेशन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन


बच्चों के बीच हुआ पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

Sahibganj News : नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) अंतर्गत जिला के गंगा तटों पर कम्युनिकेशन एवं आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन (Organizing communication and outreach programs) किया जा रहा है।

बोरियो प्रखंड में हुआ कम्युनिकेशन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

इसी क्रम में आज बोरियो प्रखंड के बड़ा मदनसाही पंचायत में कम्युनिकेशन एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत जलीय जीव संरक्षण, वेटलैंड के बचाव, गंगा तटों को साफ रखने एवं गंगा तट पर कटाव रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी (Boreo Block Development Officer Dayanand Karji) ने दीप प्रज्वलित कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान का शुभारंभ (Launch awareness campaign) किया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की गंगा तटों पर कटाव को रोकना बेहद आवश्यक (It is very important to stop erosion on the banks of the Ganges) है, एवं हमारे यहां गंगा नदी में पाई जाने वाले दुर्लभ जलीय जीवों का संरक्षण भी बेहद आवश्यक है।


साथ ही साथ उन्होंने कहा कि  गंगा तटों पर प्लास्टिक का उपयोग (Do not use plastic on the banks of Ganges) ना करें एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक (Make people aware to maintain cleanliness) करें।

उन्होंने कहा कि हमें एक जुट होकर सहयोग करना पड़ेगा। इसके लिए आवश्यक है कि लोग स्वयं से प्रेरित हों, एवं तटों के आसपास गंदगी ना फैलाएं (Do not spread dirt around the beaches)। नदी तटों पर नहाने के क्रम में साबुन आदि का उपयोग न (Do not use soap etc. in order to bathe on river banks) करें।

उन्होंने कहा जिला प्रशासन हमेशा ही इन प्रयासों के साथ आगे बढ़ता रहा है की गंगा तट को स्वच्छ रखा जाए। परंतु प्रशासन के साथ-साथ यह आप सभी आम नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि आप भी तटों को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें एवं प्लास्टिक आदि का उपयोग ना करें।


कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं  प्रखंड कर्मियों ने तटों के आसपास पौधारोपण भी  किया। इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया, ताकि आने वाले समय में गंगा तटों पर कटाव रुक सके।

बच्चों के बीच पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता

इसके अलावा बोरियो प्रखंड अंतर्गत बड़ा मदन साही पंचायत के उर्दू विद्यालय (Urdu school of Bada Madan Sahi Panchayat under Borio Block) में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया (Painting and slogan writing competition was also organized among school children) गया।


कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने वेटलैंड के महत्व एवं गंगा में पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों के बारे में विशेष जानकारी भी हासिल (Special information was gained about the importance of wetland and rare creatures found in the Ganges.) की।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बोरियो प्रखंड में हुआ कम्युनिकेशन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel