साहिबगंज में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


22 से 27 फरवरी  तक चलेगा कार्यक्रम, पहले तीन दिन बूथ पर एवं शेष तीन दिन डोर टू डोर दी जाएगी डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा

Sahibganj News : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में ‘मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान’ का शुभारंभ सोमवार को रेलवे परिसर में मुख्य अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव, सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार सिंह व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं फाइलेरिया की दवा खाकर किया।

साहिबगंज में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

इस दौरान उपायुक्त ने आम लोगों से फाइलेरिया की दवा खाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया (This campaign was done to eliminate filaria from root) जा रहा है।

यह अभियान 22 से 27 फरवरी तक चलेगा। पहले तीन दिन बूथ पर एवं शेष तीन दिन डोर टू डोर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी। उन्होंने स्वयं दवा खाने के साथ ही दूसरे लोगों को भी दवा खाने के लिए जागरुक करने को कहा।

सिविल सर्जन डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित (Dr. Arvind Singh said that this drug is completely safe) है। इस दवा को कोई भी व्यक्ति खाली पेट न खाएं, बल्कि खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें।


सभी विभाग समन्वय बनाकर इसको सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस बार वैक्सीनेटरों को दवा का सेवन सामने कराने को कहा गया (Vaccinators have been asked to disclose their drug intake) है। ताकि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके।

मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा. सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। इसके लिए जिले में कुल एक हजार से ज्यादा बूथ बनाया गया है। इन सभी टीमों के सुपरविजन के लिए  टीमें भी काम करेंगी।

यह दवा सभी लोगों को भोजन करने के बाद दिन में 11 बजे से 5 बजे के बीच खिलाई (This medicine will be fed to all people between 11 am and 5 pm in the day after having food.) जाएगी। इसमें डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियां भी दी जाएगी।


2 से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली व एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली व 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी।

यह दवा दो वर्ष से से कम बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को नहीं खिलाई जानी है।  विभिन्न कर्मियों ने दवा का सेवन किया, इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ, प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों, जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि ने भी दवा का सेवन किया।


इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, जिला भी.बी.डी. सलाहकार पदाधिकारी सती कुमार, डॉ.थॉमस मुर्मू , केयर इंडिया के अभिषेक कुमार सहित स्वास्थ्य कार्यालय के कर्मी (Health Office Personnel) एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel