Breaking : पुडूचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, बहुमत साबित करने में नाकाम मुख्यमंत्री


Congress Government Falls in Puducherry, Chief Minister V. Narayanasamy Failed to Prove Majority

Puducherry : पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिर गई है। विधानसभा में कांग्रेस की सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई (Congress government could not prove its majority in the assembly)। विधानसभा स्पीकर ने सदन में ऐलान कर दिया है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है।

Breaking : पुडूचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, बहुमत साबित करने में नाकाम मुख्यमंत्री

जिसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (Chief Minister V. Narayanasamy) की विदाई तय मानी जा रही है। कांग्रेस पार्टी के पास सदन में उसके नौ विधायकों के अलावा दो डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है।

कांग्रेस के पास स्पीकर को मिलाकर कुल ग्यारह विधायकों का समर्थन (The Congress has the support of a total of eleven MLAs including the Speaker) है। लेकिन सदन की वर्तमान स्थिति के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को चौदह विधायकों का समर्थन चाहिए। 

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाये (Chief Minister Narayanasamy could not prove majority in floor test in Vidhan Sabha) अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उंट ( राजनीति ) किस करवट बैठता है। 

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "Breaking : पुडूचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, बहुमत साबित करने में नाकाम मुख्यमंत्री"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel