बलबड्डा में बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट, 40,000 भी छीन लिए


Godda : जिला के मेहरमा प्रखंड के घनकुडिया गांव के रहने वाले  बिजली मिस्त्री उत्तम यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित उत्तम कुमार ऊर्जा मित्र के तहत बिजली मिस्त्री और बिजली बिल वितरण का काम करता है।

बलबड्डा में बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट, 40,000 भी छीन लिए

कल देर शाम बिजली मिस्त्री उत्तम यादव बिल बांटकर आ रहा था। उसी क्रम में बलबड्डा गांव के ही रहने वाले रफीक अंसारी के पास कुछ पैसा बाकी था। पैसा मांगने पर बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट किया गया।

पीड़ित उत्तम कुमार ने बताया कि मेरे पास बिजली बिल बांटने वाला  ऑप्शन कंपनी का एक प्रिंटर मशीन भी था। जिसे मौके पर से छीन लिया गया है। इधर बताया जा रहा है कि रफीक अंसारी ने अपने बेटे को फोन कर चार-पांच आदमी को बुला लिया, और बिजली मिस्त्री उत्तम कुमार के साथ जमकर मारपीट किया।

पीड़ित उत्तम ने बताया कि मेरे पास  40000 रुपैया था। जो बिजली बिल के तहसील के रूप में थे। सभी लोगों ने मारपीट कर उक्त रुपया भी छीन लिया, और सभी लोग वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बिजली मिस्त्री उत्तम यादव को मारकर हाथ भी तोड़ दिया गया और सर में गहरी चोटें आईं हैं।


डॉक्टर ने बताया कि बिजली मिस्त्री घायल है। इनके शरीर का सीटी स्कैन करवाना होगा। मामले की जानकारी बलबड्डा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बलबड्डा थाना पुलिस ने घायल उत्तम कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा भेज दिया।

थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह ने बताया कि बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट करने वाले के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसका कांड संख्या 17 है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : प्रिंस यादव

0 Response to "बलबड्डा में बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट, 40,000 भी छीन लिए"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel