साहिबगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का आयोजन
Sahibganj News : जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन के तत्वाधान में गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान में क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच यूथ क्रिकेट क्लब बनाम वल्चर्स ए के बीच खेला गया।
यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 27.1 ओवर में 74 रन बना कर ऑल आउट हो गई। धर्मराज ने 14 व सुजीत कुमार ने 11 रन बनाए। वल्चर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विशाल ने 5 व राजदीप ने 3 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वल्चर्स क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। सुमन रामनी ने 40 व सुधांशु ने 24 रन का योगदान दिया। मैच में अंपायरिंग सुधीर यादव व प्रभाकर सिंह ने की, जबकि स्कोरिंग समर शर्मा कर रहे थे।
बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार एनर्जी, बेस्ट बॉलर मो. फैज़ान व मैन ऑफ दी सीरीज सुमन कुमार रामनी व मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार विशाल कुमार को दिया गया। उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएसओ विभूति कुमार, एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर,
जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मौके पर राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, चंद्रशेखर शर्मा,
प्रो. कमल महावर, अशोक चौधरी, जय प्रकाश सिन्हा, सुरेश बजाज, मो. तुफैल,सतीश सिन्हा, अमित तिवारी, मो. अशफ़ाक़ आलम, राकेश गुप्ता, ओंकारनाथ, गोपाल चोखानी,राजेश सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का आयोजन"
Post a Comment