सदर प्रखंड कार्यालय में उप विकास आयुक्त ने दीदी कैफे का किया उद्घाटन
Sahibganj News : ग्रामीण विकास विभाग के तहत जेएसएलपीएस द्वारा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा दीदी कैफ़े का उद्घाटन किया गया।
बता दें कि सभी प्रखंडों में दीदी कैफ़े की शुरुआत की जानी है। इसी सिलसिले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से विभिन्न प्रखंडों में दीदी कैफ़े खोला जा चुका है।
जिसका उद्देश्य सखी मंडल समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनकी आजीविका का संवर्धन करना है। इन्ही उद्देश्य की पूर्ति के लिए आजीविका सखी मंडल समूह की महिलाओं द्वारा प्रखंड कार्यालय में दीदी कैफे खोला गया है। इस कैफ़े से उनकी आजीविका में वृद्धि तो होगी ही साथ ही साथ वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी होंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के अलावे सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, अंचलाधिकारी साहिबगंज, डीपीएम संतोष कुमार, डीएम मतीन तारिक, प्रखंड के कर्मी, जेएसएलपीएस के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सदर प्रखंड कार्यालय में उप विकास आयुक्त ने दीदी कैफे का किया उद्घाटन"
Post a Comment