राम मंदिर निर्माण हेतु रामसेवकों द्वारा किया गया भ्रमण
Sahibganj News : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के द्वारा मंदिर निर्माण हेतु साहिबगंज जिले के तालझारी खण्ड अंतर्गत नयाटोला महाराजपुर के रामसेवकों ने अपना अभुतपूर्व सहयोग दिया, एवं ग्रामवासियों से भी सहयोग करने का आह्वान किया।
मौके पर तालझारी खण्ड के खण्ड पालक संतोष कुमार उपाध्याय व तालझारी खण्ड कार्यवाह ओमल कुमार मौजूद थे। ओमाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनिल कुमार महतो ने श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु 2600 रुपया, कृष्णा महतो 2300 रुपया, उमेश कुमार साह 2001 रपया, बिरजू महतो द्वारा 700 रुपया का निधि समर्पण मंदिर निर्माण हेतु दिया गया।
इस समर्पण अभियान में मुन्ना कुमार, जोगिंदर मंडल, राजकमार यादव, बिक्की महतो आदि उपस्थित थे। नया टोला ग्रामवासियों से कुल धन संग्रह राशि लगभग 12000 रुपया का सहयोग राशि प्राप्त हुआ, जिसे जिला हिसाब प्रमुख के सुपुर्द किया जाएगा।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राम मंदिर निर्माण हेतु रामसेवकों द्वारा किया गया भ्रमण"
Post a Comment