भविष्य में पानी से ईंधन विकसित करने की तकनीक की उम्मीद
इंडिया : भविष्य में भारत की ईंधन को लेकर टेंशन खत्म हो सकती है। दरअसल आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने पानी से हाइड्रोजन ईंधन तैयार करने विधि हासिल कर ली है। नई तकनीक से मिला ईंधन न केवल सस्ता है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प भी है।
इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पानी को सस्ते और स्वच्छ हाइड्रोजन फ्यूल में बदलने में कामयाबी हासिल की है। इसके लिए उन्होने सल्फर-आयोडीन थर्मोकैमिकल हाइड्रोजन साइकिल प्रक्रिया का इस्तेमाल किया। इस रिसर्च को ओएनजीसी एनर्जी सेंटर से मदद मिली है।
खास बात ये है कि इस प्रक्रिया में बायप्रोडक्ट के रूप में ऑक्सीजन मिलती है।आईआईटी दिल्ली ने इसके लिए खास कैटेलिस्ट का विकास किया है जो हर तरीके से खरा उतरा है। इसे पेंटेंट करा लिया गया है। संस्थान के मुताबिक इस तकनीक से मिला ईंधन काफी सस्ता है।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और क्रूड के आयात पर निर्भरता को देखते हुए सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल का विकल्प तलाश रही है। इसके लिए सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जहां जोर दे रही है, वहीं पेट्रोल में सरकार एथेनॉल के मिश्रण को बढ़ावा दे रही है।
जिससे पेट्रोल और डीजल की खपत में कुछ कमी लाई जा सके। अगर ये प्रयोग सफल रहा तो पेट्रोल -डीजल पर भारत की निर्भरता कम हो जाएगी।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "भविष्य में पानी से ईंधन विकसित करने की तकनीक की उम्मीद"
Post a Comment