हफीज उल हसन बने झारखण्ड सरकार में मंत्री, गोपनीयता की ली शपथ
Jharkhand : हफीज उल हसन शुक्रवार को हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के 11वें सदस्य के रूप में शपथ लिया. राज्यपाल श्रीमति द्रोपदी मुर्मू ने इस दौरान हफीज उल हसन को गोपनीयता की शपथ दिलाई.
यह शपथ ग्रहण एक सादे समारोह में हुआ. बता दें पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से कैबिनेट में मंत्री पद खाली था. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन 3 अक्टूबर को हो गया था, तभी से हेमंत कैबिनेट में मंत्री का पद खाली था.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंत्रिमंडल के मंत्रीगण, राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन, मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
0 Response to "हफीज उल हसन बने झारखण्ड सरकार में मंत्री, गोपनीयता की ली शपथ"
Post a Comment