रिपब्लिक टीवी के इस युवा एंकर की हार्ट अटैक से निधन


India : रिपब्लिक टीवी के इन एंकर को आपने देखा होगा, विकास शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे। अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी असमय मृत्यु हो गई है। ये वक्त हम सभी को इस बात को भी याद दिला रहा है कि हमेशा-हमेशा के लिए यहां कोई नहीं आता।

रिपब्लिक टीवी के इस युवा एंकर की हार्ट अटैक से निधन

अंत में हमारी अच्छाइयाँ ही हमारी मौत के बाद हमारा परिचय देती हैं। बस अफ़सोस है कि काश विकास और अधिक दिन तक जीते, और जीवन की सुंदरता को देखते। इस मुल्क के बाँधों से उतरते पानी को घंटों घूरते, समुंदर से थपेड़े खाते किनारों को देखते, काश उन्हें जीते जी गोदावरी जाने का मौक़ा मिलता और वे गंगा के तट पर बैठकर आते-जाते लोगों को देखते और इस जीवन की सुंदरता को देख पाते।

पर हम सब एक बड़ी सी गाड़ी के मुसाफ़िर हैं। कब किस से उतरने के लिए कह दिया जाए क्या मालूम। विकास का सफ़र इतना ही था। उनसे कोई बुराई नहीं है, अफ़सोस है कि ईश्वर ने उन्हें और अधिक उम्र क्यों नहीं बक्शी ?


अगर इस पृथ्वी के पार कोई घर हो जहां, यहाँ से चले जाने वाले लोग रहते हों तो यही दुआ करते हैं कि विकास जहां भी हों उन्हें शांति मिले। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दें, और उनके परिवार के दुःख को कम करें।

ॐ शान्ति

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "रिपब्लिक टीवी के इस युवा एंकर की हार्ट अटैक से निधन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel