कालाजार उन्मूलन हेतु निकाली गई जागरूकता रैली
Awareness rally organized for eradication of black market
Sahibganj News : जिले में कालाजार उन्मूलन हेतु गांव एवं पंचायत स्तर पर घर - घर जाकर कालाजार हेतु आईआरएस छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राजमहल प्रखण्ड के सैदपुर क्लस्टर में कालाजार उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली सखी मंडल की दीदियों द्वारा निकाली गई।
वहीं बरहरवा प्रखंड के दुधकूल पंचायत में भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बता दें कि उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार जिले में वृहत पैमाने पर कालाजार को जड़ से खत्म करने के लिए आईआरएस छिड़काव किया जा रहा है।
इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सखी मंडल समूह की दीदी, सेविका,सहिया आदि जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कालाजार के बारे में जागरूक कर रही हैं। रैली के माध्यम से उन्हें छिड़काव की उपयोगिता के बारे में बताया जा रहा है एवं रैली के माध्यम से महिलाओं को अपने घर एवं आस-पड़ोस में छिड़काव करने हेतु प्रेरित भी कर रही हैं।
साथ ही साथ जागरूकता रैली से वह लोगों को बता रही हैं कि वैसे जगह जहां कालाजार वाहक मक्खियां मच्छर पैदा हो सकते हैं, उन लोगों को चिन्हित कर वहां अवश्य छिड़काव कराएं। अपने आस-पड़ोस, सगे - संबंधियों को इसकी जानकारी देते हुए आपेक्षित सहयोग करें। ताकि जिले में कालाजार पूरी तरह से समाप्त हो सके।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कालाजार उन्मूलन हेतु निकाली गई जागरूकता रैली"
Post a Comment