Breaking : आखिर क्यूं रोकनी पड़ी कातिल शबनम की फांसी की सजा


After All, Why Did The Killer of Shabnam be Hanged

Uttar Pradesh : अमरोहा में बावनखेड़ी हत्याकांड (Bawankhedi Massacre) की दोषी शबनम की फांसी एक बार फिर टाल दी गई है. अमरोहा में जनपद न्यायालय ने अभियोजन (District Court prosecution) से कातिल शबनम का ब्यौरा मांगा था.

Breaking : आखिर क्यूं रोकनी पड़ी कातिल शबनम की फांसी की सजा

लेकिन उसके अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई (Mercy petition has been filed to the Governor) है. फिर से दया याचिका दाखिल होने के कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी (Due to the filing of the petition, the date of execution could not be fixed.) है.

शबनम की फांसी को लेकर मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई. पहले ही माना जा रहा था कि जिला जज की अदालत में शबनम की रिपोर्ट सौंपी जाएगी, और अगर इस रिपोर्ट में कोई याचिका लंबित नहीं पाई गई तो शबनम की फांसी की तारीख तय की जा सकती है.


शबनम के वकील ने कुछ दिन पहले ही फिर से दया याचिका के लिए राज्यपाल से गुहार लगाते हुए जिला जेल रामपुर प्रशासन को प्रार्थनापत्र सौंपा था. आज सुनवाई में इसी का जिक्र आया. इसके कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "Breaking : आखिर क्यूं रोकनी पड़ी कातिल शबनम की फांसी की सजा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel