मिशन इंद्रधनुष के तहत आईएमआई, बीएलटीएफ की बैठक


IMI, BLTF Meeting Under Mission Indradhanush

Sahibganj News : प्रखंड कार्यालय बरहेट मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में लेबल टेस्ट फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी मिशन इंद्रधनुष के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

मिशन इंद्रधनुष के तहत आईएमआई, बीएलटीएफ की बैठक

जिसमे आईएमआई के अंतर्गत छुटी हुई गर्भवती माता, जीरो से दो साल के बच्चों का टीकाकरण व स्वास्थ्य जाँच, पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिरक्षण स्थल की मोनिटरिंग, साथ ही ड्यू लिस्ट का अधियंत्रण व जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदीयों  द्वारा टीकाकरण सत्र के सहयोग आदि पर चर्चा हुई।

वहीं मौके पर मौजूद पिरामल स्वास्थ्य विभाग के बीटीओ सुशील कुमार भगत के द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण मुद्दे पर सामुदायिक चेतना विकास हेतु आधारित थीमेटिक कार्ड "जुड़े सभी आज अभी " प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेंट किया गया।

बीटीओ भगत द्वारा बताया गया कि यह थीमेटिक कार्ड में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी बेहतर जानकारी उल्लेखित है। जिसके माध्यम से सेविका, सहिया अपने कार्यक्षेत्र के सभी गर्भवती, धातृ महिलाओं को जागरुक करने में सहज होंगी।


मौके पर अध्यक्ष सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, एमओ चंदन कुमार, बीटीओ संदीप कुमार , पिरामल स्वास्थ्य के सुशील कुमार भगत, जेएसएलपीएस बरहेट के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत कुमार, केटीएस रंजन कुमार , महिला पर्यवेक्षिका  सोनाली , बीटीटी यशोदा देवी, पिंकी आदि मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "मिशन इंद्रधनुष के तहत आईएमआई, बीएलटीएफ की बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel