Sahibganj से Breaking : कलयुगी मां ने नवजात को पोखर में फेंका


Kalyugi's mother threw the Newborn Baby into the Puddle

Sahibganj News : नौ माह कोख में पालने के पश्चात एक कलयुगी निर्दयी मां ने नवजात शिशु (Newborn Baby) को तालाब किनारे भगवान भरोसे छोड़ दिया. वहां से गुजरने वाले लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो हर किसी राहगीर का दिल पसीज गया.

Sahibganj से Breaking :  कलयुगी मां ने नवजात को पोखर में फेंका

आग की तरह फैली खबर स्थानीय लोगों को मिली. लोगों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार को दिन के ढाई बजे की है. घटना बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी पंचायत (Sahibganj Sanmani Panchayat of Barhet Police Station Area) की हैं.

दरअसल, बरहेट प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सन मनी पंचायत स्थित एक निर्जन तालाब किनारे बुधवार दोपहर कुछ दूरी पर राहगीरों ने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी (Passers-by heard the cry of a child).

जब लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे (People Reached the Spot), तो वहां एक नवजात बालक (Newborn Baby) मिला. यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैली. इसी दौरान किसी ने बच्चे के मिलने की खबर बरहेट थाने को दी.


प्रीमेच्योर डिलेवरी के कारण बच्चा काफी कमजोर (Child is very weak due to Premature Delivery) है, और उसका वजन भी बहुत कम है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस तालाब के पास नहीं पहुंची थी. स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा बच्चे को नहलाधुला कर उस कलयुगी निर्दई मां का पता लगाने में जुटी है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
💅 : शाहबाज आलम के साथ संजय कुमार

0 Response to "Sahibganj से Breaking : कलयुगी मां ने नवजात को पोखर में फेंका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel