रांची प्लेटफॉर्म से फुट ओवरब्रिज का निर्माण, सीधे बाहर निकल सकेंगे यात्री
Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन रांची पर यात्री प्लेटफार्म से सीधे सर्कुलेटिंग और कार पार्किंग एरिया आ सकेंगे। रेल प्रशासन रांची रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा में निरंतर बढ़ोतरी के लिए प्रयासरत है।
इसी कड़ी में रांची रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इससे यात्री प्लेटफार्म से सीधे सर्कुलेटिंग एरिया और कार पार्किंग एरिया में आ सकते हैं। कार पार्किंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया से सीधे प्लेटफार्म पर जा सकते हैं।
इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए पिछले दिनों ही 450 टन क्रेन की मदद से बारह टन वजन के दो गार्डर लगाए गए हैं। रांची रेल मंडल के इंजीनियरिंग, विद्युत, वाणिज्य एवं इंजीनियरिंग (पुल) विभाग को इस कार्य को पूरा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "रांची प्लेटफॉर्म से फुट ओवरब्रिज का निर्माण, सीधे बाहर निकल सकेंगे यात्री"
Post a Comment