Breaking : बेर के पेड़ पर झूलता मिला लाश, खुदखुसी या आत्महत्या ?
Found dead body hanging on plum tree
Suicide or Murder?
Jharkhand : झारखंड की राजधानी रांची में एक पेड़ से लटका शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामला रांची के नामकुम थाना क्षेत्र बरगांवा के पास का है.
मृतक़ की पहचान यूपी के मैनपुरी का रहने वाले ड्राइवर अंकित कुमार (25) के रूप में रूप में हुआ है. जानकारी के अनुसार ड्राईवर बियर गाड़ी लेकर आया था. मृतक़ के पास से मिला ड्राइविंग लाइसेंस से इसकी पहचान हो पाई है.
उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बीयर लेकर बरगावां पेप्सी गोदाम आया था. उसी गोदाम के सामने खेत में बेर के पेड़ से लटकता शव मिला. चालक का नाम अंकित कुमार यादव उत्तर प्रदेश मैनपुरी इंटा का रहने वाला है.
अन्य ड्राइवर वे आस - पास के लोगों के अनुसार रात में खाना ख़ाकर सभी ट्रक में सोने गया था, सुबह कुछ दूरी पर बेर के पेड़ से लटकता शव मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है साथ ही मामले की जाँच में जुट गई है.
0 Response to "Breaking : बेर के पेड़ पर झूलता मिला लाश, खुदखुसी या आत्महत्या ?"
Post a Comment