सड़क सुरक्षा अभियान पर साहिबगंज में सेमिनार का आयोजन
Sahibganj News : 32वें रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से राजस्थान प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियम के अनुपालन एवं नैतिक जिम्मेदारी के निर्वाहन के प्रति जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी के साथ विमर्श का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने यातयात नियम से संबंधित अपनी समझ और अनुभव भी साझा किए।
इस दौरान उन्हें बताया गया की यातायात नियमों के प्रति समाज एवं अपने परिवार जनों को प्रेरित करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए हमें आदर्श नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वाहन करना चाहिए।
सेमिनार में इसके अलावे बताया गया की सड़क सुरक्षा माह मनाने का उद्देश्य यह है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों एवं अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें, तथा लोग यातायात नियमों का पालन करें।
साथ ही हेलमेट का उपयोग, वाहन प्रदूषण मानक के अनुरूप होना, ट्रैफिक नियम आदि के प्रति सजग रहना को कहा गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
फूल देकर लोगों को किया गया जागरूक
32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिरवाबाड़ी के पेट्रोल टंकी के समीप सड़क सुरक्षा समिति द्वारा 170 लोगों को गुलाब फूल एवं पत्र देकर लोगों को जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि यह 32वां रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश में जिला सड़क सुरक्षा समिति,पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य यह है कि नागरिक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हों तथा आम नागरिक अपनी नैतिकता और जिम्मेदारी को समझें एवं जिले में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकें।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " सड़क सुरक्षा अभियान पर साहिबगंज में सेमिनार का आयोजन"
Post a Comment