छात्रवृत्ति आवेदन के लिए बढ़ी तिथि,10 फ़रवरी तक करें आवेदन
Jharkhand: उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की तिथि पूर्व में 25 जनवरी रखी गयी थी।
जिसमें कई छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सके थे। परंतु जिला प्रसाशन द्वारा सरकार से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाने का निवेदन किया गया था। जिसमें झारखंड सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि दिनांक 10.02.2021 तक बढ़ा दी है।
अब बाकी बचे छात्र आवेदन के लिए 10 फरवरी तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र, ई - कल्याण पोर्टल पर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
वहीं बैठक में बताया गया कि, जिले में 32 कॉलेज हैं, जिनका रिनुअल किया जाना है। इनमें से 24 कॉलेजों ने ही रिन्यूअल के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब कॉलेज द्वारा रिन्यूअल के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि भी बढ़ाकर 10 फरवरी 2021 तक कर दी गई है।
उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन के लिए बचे हुए कॉलेज को ई - पोर्टल पर कॉलेज का रिन्यूअल करना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने कॉलेजों में अवस्थित छात्रावास की स्थिति की जानकारी लेते हुए
संबंधित पदाधिकारियों को छात्रावास से संबंधित कर्मियों का आकलन करने का निर्देश दिया एवं उन्हें तत्काल ठीक करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "छात्रवृत्ति आवेदन के लिए बढ़ी तिथि,10 फ़रवरी तक करें आवेदन"
Post a Comment