सपना हुआ साकार, जल्द मिलेगी सैकड़ों गांवों को निर्बाध बिजली - मंत्री आलमगीर आलम


Jharkhand : नकारात्मक सोच के अंधेरे से बाहर निकलने के लिए हमें अपने मस्तिष्क को प्रशिक्षित करना होता है। थोड़े से प्रयास से दृष्टिकोण को बदलकर हम साकारात्मकता के प्रकाश की ओर बढ़ सकते हैं। मेरा काफी पुराना सपना था जो आज पूरा हो रहा है।

सपना हुआ साकार, जल्द मिलेगी सैकड़ों गांवों को निर्बाध बिजली - मंत्री आलमगीर आलम

चुनाव से पूर्व बरहरवा ब्लॉक के आहुतग्राम, सतगाछी सहित विभिन्न गांव के लोगों ने विधुत आपूर्ति ढंग से नही होने की शिकायत की थी।जिसे लेकर हमने संकल्प लिया था कि एक विधुत शक्ति उपकेंद्र (पावर सब स्टेशन) हर हाल में अधिष्ठापित करना है।

उपरोक्त बातें सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की वार्षिक बजट योजना अंतर्गत 33/11 के वी विधुत शक्ति उपकेंद्र बरहरवा ब्लॉक के ग्रामसीर में शिलान्यास के दौरान कहीं।

मंत्री आलमगीर ने नारियल फोड़े और फीता काटकर बिजली पावर सब स्टेशन का शिलान्यास किया। मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि उपकेंद्र का निर्माण हो जाने से ग्रामसीर सहित दर्जनों गांवों को निर्बाध रूप में बिजली मिलेगी।


श्री आलम ने कहा कि अब जनता सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि बिजली से उपयोग होने वाले हर वो काम कर पाएंगे,खासकर इससे  रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कल - कारखाना लगाकर सस्ते दर पर उत्पादन कर बाजार में सप्लाई भी कर सकते हैं।

खेतों में बोरिंग कर पानी की सुविधा पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकुड विधानसभा का चहुमुंखी विकास करना हमारा संकल्प है। मौके पर विधुत विभाग के जेनरल मैनेजर हरेंद्र कुमार सिंह,अधीक्षण अभियंता गोपाल चंद्र शीत, सहायक अभियंता ओम प्रकाश चौहान, कनीय अभियंता विदेश मांझी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, संवेदक अरशद आलम, तनवीर आलम मौजूद थे


 जबकि कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी  के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद नसीरुद्दीन, मोहम्मद हेजाज़, बरकत खान, रितेश, अशोक दास,मताल मुर्मू, मोहम्मद हजरत, मुर्स्लीम खान,प्रदीप भगत, दिलीप भगत, नाबिद, अंजुम आदि मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "सपना हुआ साकार, जल्द मिलेगी सैकड़ों गांवों को निर्बाध बिजली - मंत्री आलमगीर आलम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel