साहिबगंज जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
साहिबगंज :--उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। बैठक में 24 मामलों पर चर्चा किया गया जिसमें :
समाहरणालय से संबंधित से 5, पहाड़िया कल्याण से 01 मामले,
समाज कल्याण विभाग से 02 मामले, ग्रामीण विकास कार्य विशेष प्रमंडल से 01 मामले, एसपी कार्यालय से 01,
सामाजिक सुरक्षा से 01, वन प्रमंडल से 01,
कल्याण विभाग से 02,
लघु सिंचाई से 01,
जिला पशुपालन से 01,
शिक्षा अधीक्षक से 05,
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 01, नगर परिषद से 01, जिला शिक्षा पदाधिकारी के 01 मामले पर चर्चा हुई। पूर्व बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि सामान्य अनुकम्पा से होने वाली नियुक्तियों हेतु टाइपिंग टेस्ट का निर्णय लिया गया था।
जिसमें रिटेन टेस्ट के परीक्षाफल के आधार पर चतुर्थ वर्ग नियुक्ति का निर्णय लिया गया। सामान्य अनुकम्पा में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में अनुकम्पा समिति द्वारा सामान्य आवेदनों का क्रमवार सत्यापन कर संबंधित विभागों को अनुशंसा कर भेजने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त श्री यादव ने समिति के साथ क्रमवार सभी आवेदकों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का बारीकी से जाँच कर स्थापना शाखा को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कुछ आवेदनों की अनुशंसा का निर्णय लिया गया। वहीं कुछ आवेदन पर विचार विमर्श कर आवेदनों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया। तद्पश्चात संबंधित विभागों को अनुशंसा हेतु भेजा जाएगा।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई सम्पन्न"
Post a Comment