साहिबगंज जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई सम्पन्न


साहिबगंज :--उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई।  बैठक में 24 मामलों पर चर्चा किया गया जिसमें :

sahibganj jila anukampa samiti ki baithak sampan

समाहरणालय से संबंधित से 5, पहाड़िया कल्याण से 01 मामले,
समाज कल्याण विभाग से 02 मामले, ग्रामीण विकास कार्य विशेष प्रमंडल से 01 मामले, 
एसपी कार्यालय से 01, 
सामाजिक सुरक्षा से 01, वन प्रमंडल से 01,
कल्याण विभाग से 02,
लघु सिंचाई से 01, 
जिला पशुपालन से 01, 
शिक्षा अधीक्षक से 05, 

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 01, नगर परिषद से 01, जिला शिक्षा पदाधिकारी के 01 मामले पर चर्चा हुई। पूर्व बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि सामान्य अनुकम्पा से होने वाली नियुक्तियों हेतु टाइपिंग टेस्ट का निर्णय लिया गया था।

जिसमें रिटेन टेस्ट के परीक्षाफल के आधार पर चतुर्थ वर्ग नियुक्ति का निर्णय लिया गया। सामान्य अनुकम्पा में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बैठक में अनुकम्पा समिति द्वारा सामान्य आवेदनों का क्रमवार सत्यापन कर संबंधित विभागों को अनुशंसा कर भेजने का निर्णय लिया गया। 


बैठक में कुछ आवेदनों की अनुशंसा का निर्णय लिया गया। वहीं कुछ आवेदन पर विचार विमर्श कर आवेदनों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया। तद्पश्चात संबंधित विभागों को अनुशंसा हेतु भेजा जाएगा।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई सम्पन्न"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel