भूमि की मुआवजा राशि ले लें अन्यथा वो राशि कोर्ट में सरेंडर की जाएगी : डीसी
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में रास्ट्रीय उच्च पथ एनएच 80, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण एवं अन्य परियोजनाओं से संबंधित भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्रमुख रूप से एनएच 80 के संबंध में किए गए सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में भूमि अधिग्रहण, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र व राशि उपलब्धता आदि भू-अर्जन से संबंधित मामलों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने पथ चौड़ीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी वर्तमान स्थिति के संबंध में चर्चा की।
इसी कड़ी में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद एवं भू-अर्जन पदाधिकारी से परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरित से संबंधित जानकारी ली। बैठक में एन एच-80 राजमार्ग निर्माण हेतु भूमि-अधिग्रहण की चर्चा करते हुए कहा गया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी की जाए।
साथ ही जिन रैयतों ने मुआवजा नही लिया है उन्हें जल्दी नोटिस भेजा जाए। इस दौरान एन0एच0-80 के तहत किए गए भू अर्जन की समीक्षा करते हुए भूमि अधिग्रहित किए गए थे। उन रैय्यतों को मिलने वाली राशि की समीक्षा की एवं लाभुकों की संख्या की जानकारी लेते हुए बचे रैय्यतों के भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों से कहा कि वैसे रैय्यत जो भूमि अधिग्रहण के पश्चात मुआवजा राशि लेने से मना कर रहे हैं। उन्हें दो नोटिस भेजा जाए इसके बाद भुगतान की राशि कोर्ट में सरेंडर की जाएगी।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "भूमि की मुआवजा राशि ले लें अन्यथा वो राशि कोर्ट में सरेंडर की जाएगी : डीसी"
Post a Comment