बच्चा चोर की अफवाह में पीट-पीटकर एक महिला समेत 4 की हुई थी हत्या
Jamshedpur : के बागबेड़ा थाना अंतर्गत नागाडीह में 4 साल पहले एक महिला समेत 4 लोगों की हुई पीट-पीटकर हत्या मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों में माही सरदार उर्फ महीन सरदार और रवि भूमिज शामिल हैं। रविवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। दोनों आरोपी नागाडीह के ही रहने वाले हैं और घटना के बाद से फरार थे। घर से दोनों की गिरफ्तारी हुई।
बताते चलें कि बागबेड़ा के नागाडीह में 18 मई 2017 को बच्चा चोर की अफवाह में तीन युवकों विकास वर्मा, गौतम वर्मा और गंगेश गुप्ता की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
विकास वर्मा की दादी रामसखी देवी को भी पीटा गया था। एक महीने बाद TMH में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी।
0 Response to "बच्चा चोर की अफवाह में पीट-पीटकर एक महिला समेत 4 की हुई थी हत्या"
Post a Comment