साहिबगंज कॉलेज में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा व विश्व वानिकी दिवस पर हुआ कार्यक्रम
Sahibganj News : गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के उपलक्ष्य पर साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा व विश्व वानिकी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सेमीनार सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. साथ ही विश्व वानिकी दिवस का भी आयोजन किया गया.
आयोजन की अध्यक्षता साहिबगंज उपयुक्त श्री राम निवास यादव ने की. उपयुक्त रामनिवास यादव उपविकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार और जिला वन पधादिकारी मनीष तिवारी डॉ रणजीत कुमार सिंह व अणु सुमन बाड़ा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त राम निवास यादव ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट की महत्ता और सरकार के पर्यावरण सम्बन्धी कार्यक्रमों पर छात्रों और आगंतुकों का ध्यान आकर्षण किया.
वहीँ उपविकास आयुक्त ने साहिबगंज जिले में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स जो पर्यावरण की स्वच्छता से जुड़े हैं, उनकी जानकारी दी. डीएफओ ने वनों की महत्ता और उनसे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकर्षण करवाया.
वन्य औषधीय पौधे एवं परंपरागत ज्ञान जनजातीय समाज के वैद्य आधारित सतत विकास करना चाहिए:- डॉ रणजीत कुमार सिंह कार्यक्रम के संयोजक डा. रणजीत कुमार सिंह (प्रोफेसर, भूगर्भ विज्ञान) ने वन, जैविक विविधता और इकोसिस्टम से उनके अंतःसंबंधों पर गहरा प्रकाश डाला.
मंच संचालन कर रहे अंग्रेजी विभाग के डा. संतोष कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए पर्यावरण व प्रकृति पक्षों पर प्रकाश डाला. कुणाल कांत ने 'बैक टू द नेचर' के दर्शन को समझते हुए पृथ्वी के जैविक वातावरण और उसमे हो रहे ह्राष के करने और उनके निदान पर अपना वक्तव्य रखा.
कार्यक्रम में कई छात्रों ने भी अपनी बात रखी और गंगा को स्वच्छ रखने की ओर अपना पक्ष रखा. साहिबगंज महाविधालय के प्राध्यापक डा. ध्रुव ज्योति कु सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, भुवनेश्वर मांझी, डॉ धर्मेंद्र यादव, डा. रविंद्र कुमार, नितिन कुमार, डा. वीर कुमार केशरी, अन्नू सुमन बाड़ा, सैमी मरांडी आदि उपस्थित रहे.
दुसरे सत्र में परिचर्चा में छात्रों ने बड़ चड़ कर भाग लिया खुल कर अपनी बातों को सभा में कहा छात्रों में ख़ुशी लाल पंडित ने वन्य जीव संरक्षण व जलीय जीव संरक्षण जनभागेदारी पर जोर दिया, सफुरा इक्वाल ने कहा कि प्रकृति पहाड़ गंगा मां के सामान है उसे स्वस्थ रखना हमारी परम कर्त्तव्य है
वही प्रिया कुमारी ने कहा कि पहाड़ पर पेड़ पोधे जीव जन्तु औषधिय गुणों वाले पौधे हमारे लिए प्राणवायु है तथा जनजातीय समाज का जीवन भी पेड़ पहाड़ प्राकृतिक संसाधनों पर टीका है नष्ट होने से बचाएं ,किरण कुमारी ने भी पेड़ व पहाड़ के महत्व पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास महिला पुरुष छात्र छात्रों ने अपनी सहभागिता निभाई. उपयुक्त ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए ये कहा की खनन की वजह से हमारे पहाड़ लगातार खोखले होते जा रहे हैं. हाल ही में NGT ने पाकुड़ जिला में खनन को रोकने की दिशा में कठोर कदम उठाये हैं.
उपायुक्त ने बताया की प्रकृति हमारी माँ की तरह है जिसे हमें बच्चों के रूप में ख्याल रखना होगा. गंगा स्वच्छता पखवाड़ा विश्व वन दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं के नाम.. छात्र सचिव लक्ष्मण मुर्मू , हरिदास सोरेन, जितेंद्र मरांडी, अनूप, बेनीडेक्ट हांसदा, विनय टुडू गर्ल्स हॉस्टल प्रिफक्ट.
धनी मरांडी, सचिव. अनिता हांसदा, मेरी हेम्ब्रम, जुली हेम्ब्रम, अनिता मुर्मू, सुषमा टुडू, सोना सोरेन काजल, मानसी, साहिल, दीपांजलि पूनम आदि सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स भाग लिया. साथ ही इस अवसर पर पांच पेड़ आंवला महोगनी आदि उपायुक्त डीएफओ डीडीसी डॉ रणजीत कुमार सिंह छात्रा काजल द्वारा महाविद्यालय परिसर में लाए गए.
0 Response to "साहिबगंज कॉलेज में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा व विश्व वानिकी दिवस पर हुआ कार्यक्रम"
Post a Comment