Breaking : मध्य विद्यालय पहुँचा भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप, महकमे में मचा हड़कंप
Godda : गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सनौर चेकनाका पर भारी मात्रा में देशी शराब की खेप आईआरबी के जवानों ने पकड़ा है। जब मामला को राफ - साफ करने की बात हुई तो आईआरबी के जवानों ने शराब को अपने डेरा यानी राजकीयकृत मध्य विद्यालय सनौर भेजवा दिया।
जिसके बाद एक मीडियाकर्मी के स्कूल पहुँचने के बाद जब उक्त मीडियाकर्मी की नजर उस बोरे पर पड़ी तो मीडियाकर्मी ने पूछ- ताछ की। पूछताछ के दौरान यह बताया गया कि बोतलों की जानकारी थाना प्रभारी को दे दी गई है।
हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई, तो चेकनाका पर बोतलों की गिनती क्यों नही हुई ? और सवाल यह भी है कि शराब थाना जाने की जगह आईआरबी की डेरा पर कैसे पहुँच गया?
हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जब इस मामले को लेकर हमारे एडिटर इन चीफ संजय कुमार धीरज ने एसपी गोड्डा से बात करनी चाही तो उनके असिस्टेंट ने बात कराने से इंकार किया।
सूत्रों की माने तो पकड़े गए शराब की लगभग 80 बोतलें सामने आई हैं। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शराब की इस बड़ी खेप के पकड़ में आने के बाद कौन - कौन से पुलिसकर्मियों पर गोड्डा एसपी कार्रवाही करते हैं, या इस मामले को यूं हीं रफादफा करते हैं। साहिबगंज न्यूज चैनल की नजरें लगातार इसपर बनी हुई है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Breaking : मध्य विद्यालय पहुँचा भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप, महकमे में मचा हड़कंप"
Post a Comment