Breaking : मध्य विद्यालय पहुँचा भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप, महकमे में मचा हड़कंप


Godda : गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सनौर चेकनाका पर भारी मात्रा में देशी शराब की खेप आईआरबी के जवानों ने पकड़ा है। जब मामला को राफ - साफ करने की बात हुई तो आईआरबी के जवानों ने शराब को अपने डेरा यानी राजकीयकृत मध्य विद्यालय सनौर भेजवा दिया।

middle school pahuncha bhari matra me sharab ki badi khep, mahakame mein macha hadakamp

जिसके बाद एक मीडियाकर्मी के स्कूल पहुँचने के बाद जब उक्त मीडियाकर्मी की नजर उस बोरे पर पड़ी तो मीडियाकर्मी ने पूछ- ताछ की। पूछताछ के दौरान यह बताया गया कि बोतलों की जानकारी थाना प्रभारी को दे दी गई है।

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई, तो चेकनाका पर बोतलों की गिनती क्यों नही हुई ? और सवाल यह भी है कि शराब थाना जाने की जगह आईआरबी की डेरा पर कैसे पहुँच गया?

हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जब इस मामले को लेकर हमारे एडिटर इन चीफ संजय कुमार धीरज ने एसपी गोड्डा से बात करनी चाही तो उनके असिस्टेंट ने बात कराने से इंकार किया।

सूत्रों की माने तो पकड़े गए शराब की लगभग 80 बोतलें सामने आई हैं। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शराब की इस बड़ी खेप के पकड़ में आने के बाद कौन - कौन से पुलिसकर्मियों पर गोड्डा एसपी कार्रवाही करते हैं, या इस मामले को यूं हीं रफादफा करते हैं। साहिबगंज न्यूज चैनल की नजरें लगातार इसपर बनी हुई है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : संजय कुमार धीरज के साथ राधेश्याम यादव

0 Response to "Breaking : मध्य विद्यालय पहुँचा भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप, महकमे में मचा हड़कंप"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel