साहिबगंज - मनिहारी गंगा पुल का समिति ने किया निरीक्षण


Sahibganj News : रविवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निर्माणाधीन साहिबगंज - मनिहारी गंगा पुल (Sahibganj - Manihari Ganga Bridge) का निरीक्षण किया.

sahibganj - manihari ganga pul ka samiti ne kiya nirikshan

शिष्टमंडल के सदस्यों ने गंगा पुल निर्माण (Construction of Ganga Bridge) स्थल अंबाडीहा से लेकर शोभनपुर स्थित गंगा किनारे तक निरीक्षण किया. इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने खुशी का इजहार करते हुए इस संवाददाता को बताया कि आज साहिबगंज की जनता का सपना साकार हो रहा है.

गंगा पुल निर्माण (Construction of Ganga Bridge) के लिए पिलर का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा पिछले 30 वर्षों से किए जा रहे अनवरत आंदोलन एवं संघर्षों के फलस्वरुप ही आज गंगा पुल का निर्माण (Construction of Ganga Bridge Sahibganj) हो रहा है. समिति के मेहनत का परिणाम आज मिल गया है.

आगे उन्होंने कहा कि अब नए सिरे से साहिबगंज से मनिहारी के लिए एक नए रेल पुल निर्माण के लिए भी लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने साहिबगंज एवं कटिहार जिले की जनता को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि जब - जब गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति ने आंदोलन का आह्वान किया, दोनों जिले की जनता ने अपना भरपूर प्यार और समर्थन दिया.


इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव भगत ने कहा कि गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है, यह बड़ी खुशी की बात है, लेकिन दुख की बात यह है कि इस पुल में रेल पुल जुड़वाने के लिए स्थानीय विधायक अनंत कुमार ओझा ने कोई प्रयास नहीं किया, वर्ना आज केवल सड़क पुल ही नहीं बल्कि रेल-सह-सड़क पुल बन रहा होता.

उन्होंने कहा कि गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. जिन्होंने अपना तन-मन-धन लगाकर गंगा पुल निर्माण के लिए आंदोलन किया. जिसका लाभ आज जिले की जनता को मिलने जा रहा है.

केंद्रीय उपाध्यक्ष जगत किशोर यादव ने कहा कि आज साहिबगंज की जनता खुश है कि गंगा पुल का निर्माण हो रहा है. इसके लिए समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने पुल निर्माण के लिए अपना पूरा जीवन संघर्ष में लगा दिया.


उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अब रेल पुल निर्माण की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. इस अवसर पर शिष्टमंडल में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, केंद्रीय उपाध्यक्ष जगत किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ध्रुव भगत, ललन सिंह, सिद्धार्थ कुमार, रणधीर कुमार चौरसिया, मोहित बेगराजका, अजीत कुमार, पंकज कुमार यादव एवं पूर्व प्रदेश महासचिव संजय कुमार धीरज सहित समिति के कई लोग उपस्थित थे.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज - मनिहारी गंगा पुल का समिति ने किया निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel