आवास सूची में नाम रहने के बावजूद भी बिचौलियों के कारण लाभ से वंचित हैं अमरपुर के अजित


Godda : जिले के गोड्डा सदर प्रखंड से महज बारह किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमरपुर पंचायत में आवास दिलाने के नाम पर बिचौलियों ने काफी लोगों से रुपये ऐंठने की भरपूर कोशिश की है।

aawas suchi me name rahne ke bawajood bhi bichauliyon ke karan labh se vanchit hai amarapur ki ajit

ताजा मामला गोड्डा सदर प्रखंड के अमरपुर पंचायत का है, जहाँ अजित दास की पत्नी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में दर्ज है।

नाम दर्ज रहने के बावजूद भी आवास का लाभ नही ले पा रहे हैं और बिचौलियों के मिलीभगत से कई बार सूची से नाम भी काटा गया है। अजित दास ने बताया कि ये बिचौलिये पैसे की भी मांग करते हैं।

जबकी मैं खुद आज भी टूटी-फुटी झोपड़ी में अपना जीवन - यापन व बच्चों का भरण - पोषण काफी दिक्कतों से करता हूँ। इसके बावजूद भी प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला के आलाधिकारियों तक की कुंभकर्णी नींद नही टूटी है।


हालांकि एक तरफ से देखा जाए तो झारखंड सरकार के विकास की कहानी और लाख दावे को फेल करती नजर आ रही है विकास दास जैसे गरीबों के हालात। जबकि अजीत दास का आवास सूची में नाम प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक के आला अधिकारियों की कागजी शोभा बढ़ा रहा है।

aawas suchi me name rahne ke bawajood bhi bichauliyon ke karan labh se vanchit hai amarapur ki ajit

इधर अजित दास की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया की ग्रामीण विकास मंत्रालय  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वेबसाइट पर एसईसीसी  फैमिली मेंबर डीटेल्स में जाने के बाद झारखंड सेलेक्ट कर पीएमएआईडी में 2604148 नम्बर डालकर देखते है तो छठे नम्बर पर 29200600702140000024600173001 के साथ मेरे नाम के साथ ही पिता का नाम भी आ जाता है।

हालांकि जब इस मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो प्रखंड विकास पदाधिकारी मीडियाकर्मी का फोन काटते नजर आए।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राधेश्याम यादव

0 Response to "आवास सूची में नाम रहने के बावजूद भी बिचौलियों के कारण लाभ से वंचित हैं अमरपुर के अजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel