जामिआ इस्लाहुल मोमिन कुल्लिया उम्मे हबीबा लिलबनात बरहेट के दो दिवसीय वार्षिक जलसा शुरू
Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट जामिआ इस्लाहुल मोमिनीन कुल्लिया उम्मे हबीबा लिलबनात में होने वाली दो दिवसीय वार्षिक जलसा आज से शुरू होने जा रहा है।
जामिया की तरक्की को लेकर दो दिवसीय अजीमुश्शान जलसा का आयोजन आज से किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जलसा मदरसा के सेक्रेटरी सदर उमेद अली व प्रोफेसर हाशिम अख्तर संयुक्त रूप से बताया कि दो दिवसीय जलसा में
प्रधान वक्ता के रूप में सनाउल्लाह मदनी मुकर्रिर (आई प्लस टीवी मुंबई) से अब्दुल्ला सालिम चतुर्वेदी इटावा (यूपी), साथ ही इम्तियाजुर रहमान (भागलपुर) से फैजी फजीलतुश्शैख, जनाब मौलाना जाकिर साहब, खादिम किताबोसुन्नत मटियाब्रिज कोलकाता से
मोहम्मद जलाउद्दीन साहब (मुर्शिदाबाद) से जेर-ए- सदारत मुफ्ती अब्दुल अजीज हक्कानी साबिक सैखूल-हदीस जामिया, जेर-ए- निजामत मोइनुद्दीन हक फैजी, साथ ही साथ मशहूर शायर जमील अख्तर शफीक मुंबई से अब्दुल्लाह सलीम चतुर्वेदी इटावा (यूपी),
फजलुर रहमान सिराजी इटावा (यूपी), जियाउल हक फैजी (रांची) से उपस्थित रहेंगे। सभी वक्ता उक्त जलसा में अपनी तकरीर पेश करेंगे। वहीं इनके अलावा और भी उलमा ए किराम उपस्थित रहेंगे। ये जलसा नमाजे असर से श्रोता के धैर्य तक जारी रहेगा।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जामिआ इस्लाहुल मोमिन कुल्लिया उम्मे हबीबा लिलबनात बरहेट के दो दिवसीय वार्षिक जलसा शुरू"
Post a Comment