जामिआ इस्लाहुल मोमिन कुल्लिया उम्मे हबीबा लिलबनात बरहेट के दो दिवसीय वार्षिक जलसा शुरू


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट जामिआ इस्लाहुल मोमिनीन कुल्लिया उम्मे हबीबा लिलबनात में होने वाली दो दिवसीय वार्षिक जलसा आज से शुरू होने जा रहा है।

jamia islahul momin kulliya umme habeeba lilabnat barhait ke do divasiy varshik jalsa shuru

जामिया की तरक्की को लेकर दो दिवसीय अजीमुश्शान जलसा का आयोजन आज से किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जलसा मदरसा के सेक्रेटरी सदर उमेद अली व प्रोफेसर हाशिम अख्तर संयुक्त रूप से बताया कि दो दिवसीय जलसा में

प्रधान वक्ता के रूप में सनाउल्लाह मदनी मुकर्रिर (आई प्लस टीवी मुंबई) से अब्दुल्ला सालिम चतुर्वेदी इटावा (यूपी), साथ ही इम्तियाजुर रहमान (भागलपुर) से फैजी फजीलतुश्शैख, जनाब मौलाना जाकिर साहब, खादिम किताबोसुन्नत मटियाब्रिज कोलकाता से

मोहम्मद जलाउद्दीन साहब (मुर्शिदाबाद) से जेर-ए- सदारत मुफ्ती अब्दुल अजीज हक्कानी साबिक सैखूल-हदीस जामिया, जेर-ए- निजामत मोइनुद्दीन हक फैजी, साथ ही साथ मशहूर शायर जमील अख्तर शफीक मुंबई से अब्दुल्लाह सलीम चतुर्वेदी इटावा (यूपी),


फजलुर रहमान सिराजी इटावा (यूपी), जियाउल हक फैजी (रांची) से उपस्थित रहेंगे। सभी वक्ता उक्त जलसा में अपनी तकरीर पेश करेंगे। वहीं इनके अलावा और भी उलमा ए किराम उपस्थित रहेंगे। ये जलसा नमाजे असर से श्रोता के धैर्य तक जारी रहेगा।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "जामिआ इस्लाहुल मोमिन कुल्लिया उम्मे हबीबा लिलबनात बरहेट के दो दिवसीय वार्षिक जलसा शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel