मुख्ताज़ अंसारी बने साहिबगंज बरहेट प्रखण्ड के कांग्रेस महासचिव
Mukhtaz Ansari became Congress General Secretary of Sahibganj Barhet Block
Sahibganj News : जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने बरहेट प्रखण्ड अध्यक्ष के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए मो. मुख्ताज़ अंसारी को बरहेट प्रखंड कांग्रेस कमिटी का महासचिव नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष ने होटल अभिनव श्री में मो. मुख्ताज़ अंसारी को माला पहनाकर मनोनयन पत्र सौंपा और उन्हें बधाई दी। जिला अध्यक्ष ने मो. मुख्ताज़ अंसारी को निर्देश दिया कि पत्र प्राप्ति के साथ ही संगठन को सुदृढ कर कांग्रेस को अपनी निष्ठा से आगे बढ़ाने के काम में लग जाएं,
ताकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें।
साथ ही साथ जिला अध्यक्ष ने जिला महासचिव हीरालाल साह एवं जिला सचिव सरफ़राज़ आलम को ये निर्देश दिया कि बरहेट प्रखंड के तीनों महासचिव के साथ विचार - विमर्श कर प्रखण्ड के सभी पंचायतों में संगठन को सक्रिय एवं सुदृढ करें।
मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला महासचिव हीरालाल साह, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, बरहेट प्रखंड महासचिव कमरे जमा उर्फ टिंकू आदि उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मुख्ताज़ अंसारी बने साहिबगंज बरहेट प्रखण्ड के कांग्रेस महासचिव"
Post a Comment