सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर किया गया कोविड-19 का टीकाकरण


Sahibganj News : साहिबगंज जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रखंड सहित कई पंचायतों में लगातार कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

sabhi panchayaton me wishesh shivir laga kar kiya gaya covid-19 ka tikakaran

इसी क्रम में रविवार को प्रखंड के 22 पंचायत भवनों मे विशेष कैम्प आयोजित कर पंचायत के 60 वर्षों से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोविड -19 का टीका लगाया गया।

विशेष शिविर टीकाकरण विभिन्न पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, पंचायत मुखिया तैनात रहे। वहीं सभी पंचायतों मे प्रखंड बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने भ्रमण कर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया एवं कोविड के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

विशेष अभियान में सनमनी पंचायत भवन मे कूल 130, कुसमा पंचायत भवन में 100, पंचायत भवन पंचकटिया बाजार में 94 के साथ बाकी के पंचायतों मे भी निर्धारित लक्ष्य के तहत लोगों का वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।


टीकाकरण कार्य में सनमनी से कनीय अभियंता अब्दुल गफ्फार, पंचायत सेवक अशोक कुमार चौधरी, महिला पर्यवेक्षक मुनू पंडा, रोजगार सेवक ऐजाज अंसारी, एएनएम मार्टिना हेमब्रम, शांति टुडू, सेविका रजिया प्रवीण,

अर्चना देवी, अनिता देवी, रोसा मुर्मू, कलारा हांसदा, सरला हेमब्रम, सरोजनी टुडू, महेविश खातून, मानको हांसदा सहित अरशद अंसारी, तारेश साह, ईकबाल अंसारी, सभी के सहयोग से टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुई।


0 Response to "सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर किया गया कोविड-19 का टीकाकरण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel