60 वर्ष से अधिक आयु के लोग एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के लोगों को लगाया जा रहा है टीका


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के सभी पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण के विशेष शिविर के तीसरे दिन सभी 9 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने अपने-अपने पंचायत में भ्रमण कर टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया।

60 sal se adhik aayu ke log or gambhir bimari se grasit 45 se 59 warsh ke logon ko lagaya ja raha hai vaccine

इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने एमओआईसी के साथ जरूरी समन्वय स्थापित कर वहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई एवं कोविड-19 के अनुपालन हेतु सभी दिशानिर्देशों को सुनिश्चित भी कराया।

आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया है कि जिले के सभी जनता, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को संबंधित पंचायत भवन लाएं एवं उनका टीकाकरण अवश्य कराएं।

इससे बुजुर्ग एवं वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, वह कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे। उन्होंने आम जनता से कहा की सभी कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें एवं जरूरी कोविड-19 का अनुपालन करते रहें,


ताकि खुद, उनका परिवार, हमारा समाज एवं जिला संक्रमण से सुरक्षित रह सके। बता दें कि आयोजित शिविर में पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक टीका लगाया जा रहा है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "60 वर्ष से अधिक आयु के लोग एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के लोगों को लगाया जा रहा है टीका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel