जन कल्याण में चलाई जा रही विकास योजनाओं की बैठक आयोजित


Sahibganj News : आज विकास भवन स्थिर सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सरकार द्वारा जन कल्याण में चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

जन कल्याण में चलाई जा रही विकास योजनाओं की बैठक आयोजित

बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड वार मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत एनिमल हसबेंडरी, डेयरी की योजनाएं, पशुपालन की योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पशुपालन से संबंधित सभी योजनाओं के संचालन हेतु अपने लक्ष्य को पूर्ण करने एवं जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इन योजनाओं को शत प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचा कर उन्हें इसका लाभ देने का निर्देश दिया।

इस दौरान पशुपालन सभी पदाधिकारी ने शुगर विकास योजना, बत्तख विकास योजना, बॉयलर आदि से संबंधित योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह इन सभी योजनाओं को गंभीरता से ले एवं ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।

इस दौरान कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिले में कृषि माफी के योग्य लाभ किसानों की सूची के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कृषि ऋण माफी के लिए योग्य किसानों की सूची जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।


समन्वय समिति की बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने 2020-21 में योग्य छात्रों की संख्या के अनुरूप छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रखंड वार स्कूल का पूर्ण डाटा जिला को प्रस्तुत करें एवं योग्य छात्रवृति लाभुकों की सूची भी उपलब्ध कराएं बैठक में इसके अलावा मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी सभी प्रखंडों में संचालित होने वाली उक्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति, जिले से मिले लक्ष्य एवं लक्ष्य के अनुरूप हुए कार्यों की जानकारी ली।

बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नमामि गंगे परियोजना के तहत कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।


इस दौरान उन्होंने कहा यह गंगा में बसे सभी 78 गांव में जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के कर्मियों ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा की आगामी 15 मार्च से 30 मार्च तक दोबारा नमामि गंगे परियोजना के तहत जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत भी आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में नमामि गंगे परियोजना के तहत कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम को सफल बनाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "जन कल्याण में चलाई जा रही विकास योजनाओं की बैठक आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel