नामित को मिला व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ बीस लाख


Nominee gets benefit of Personal Accident Insurance Scheme twenty lakhs

Sahibganj News : भारतीय बैंकिग व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित रहता है। इसी के अंतर्गत बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा योजना भी चलाई जा रही है।

namit ko mila vyaktigat durghatana beema yojana ka labh 20 lakh

इसी कड़ी में तीनपहाड़ स्टेट बैंक साहिबगंज शाखा द्वारा एक उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 20 लाख रुपए की बीमा राशि नामित के खाते में जमा की गई। इस क्रम में बुधवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत लखी देवी को ₹20,00,000 का चेक प्रदान किया।

तीनपहाड़ एसबीआई शाखा के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम चंडीपुर थाना तीनपहाड़ के निवासी आस्तिक घोष कि मृत्यु बाइक दुर्घटना के कारण 12 मार्च 2020 को हुई थी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय आस्तिक घोष ने व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा करवा रखा था।

जिसके कारण आज नामित लखी देवी (स्वर्गीय कि माता) को 20 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई है। इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग निश्चित रूप से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना करवाएं।

उन्होंने लोगों से कहा है कि जिन्होंने अभी तक अपना दुर्घटना बीमा नहीं कराया है। वह शीघ्र अतिशीघ्र बीमा योजना का लाभ उठाएं। जिसमें एक वर्ष के 100 रुपये बीमा पर 2 लाख रुपये, 500 रुपए बीमा पर 10 लाख, और 1 हजार रुपए बीमा करने पर 20 लाख रुपए मिलने की व्यवस्था है।


साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर विस्तार के साथ योजना के बारे में समझ सकता है।

दुर्घटना बीमा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दुर्घटना होने की स्थिति में नामित व्यक्ति को बीमा धारक की मृत्यु होने के कारण क्षतिपूर्ति होती है।


उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा यह व्यक्ति और उसके परिवार को, दुर्घटना के कारण बीमा धारक के अस्थायी रूप से विकलांग हो जाने की स्थिति में भी एक वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है।उपायुक्त रामनिवास यादव ने आम जनता से सभी लोगों को निश्चित रूप से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना कराने की अपील की है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "नामित को मिला व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ बीस लाख"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel