तालझारी के मसकलैया गंगा घाट में नहाने के दौरान 5 वर्षीय बच्चे की मौत
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में एक छोटी बच्ची का पानी में डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के मश्कलाइया गंगा नदी घाट पर 5 साल के एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई है. बच्चे का नाम जुगल मंडल (5 वर्ष) पिता सजन मंडल बताया जा रहा है.
वो अपने 7 साल के भाई और गांव के दूसरे बच्चों के साथ नहाने के लिए गंगा घाट गया था. नहाने के दौरान ही वो बहता हुआ गहरे पानी में चला गया जिसके कारण डूबने से मौत हो गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण काफी संख्या में गंगा घाट पर पहुंचे, और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला गया.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "तालझारी के मसकलैया गंगा घाट में नहाने के दौरान 5 वर्षीय बच्चे की मौत"
Post a Comment