मेहरमा के बनौधा के एक घर से तीन खोखा बरामद


Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित बनौधा गांव के राजू राम के घर में कुछ दिन पूर्व किसी अज्ञात युवक द्वारा 3 खोखा दिवार में रखा गया था।

मेहरमा के बनौधा के एक घर से तीन खोखा बरामद

घरवालों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व दीवार के खाली जगह में तीन खोखा रखा गया था। जिसकी सूचना मेहरमा थाना प्रभारी कश्यप गौतम को दे दी गई है।

घर वालों ने यह भी कहा कि खोखा देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि खोखा काफी पुराना है और अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि यह खोखा राइफल का है।

हालांकि मेहरमा थाना प्रभारी कश्यप गौतम के जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि खोखा आया कहां से और खोखा किस चीज की है ?


इधर थाना प्रभारी कश्यप गौतम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पूरी तरह से छानबीन की जा रही है। जल्द ही खोखा रखने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राधेश्याम यादव

0 Response to "मेहरमा के बनौधा के एक घर से तीन खोखा बरामद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel